
स्काई पब्लिक स्कूल सिसेंडी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
स्काई पब्लिक स्कूल सिसेंडी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी स्थित स्काई पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े ही उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। यह दिवस हर वर्ष 11 अक्टूबर को बालिकाओं के अधिकारों और उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
कार्यक्रम में कृष्णा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, मोहनलालगंज से आई बालिका टीम — अश्विनी शर्मा, निकिता शर्मा, शिखा, प्रणिता गौतम, जोया खान, हर्षिता, नेहा और अंशिका सिंह — ने “मासिक धर्म स्वच्छता” विषय पर प्रस्तुति दी। टीम ने छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी जानकारी जैसे — परिभाषा, मासिक चक्र, चुनौतियां, समस्याएं, जटिलताएं, रोकथाम और स्वच्छता सुझाव — विस्तारपूर्वक समझाए।
कार्यक्रम का संचालन भावना मैम, अर्चना मैम, दीप्ति मैम, प्राची मैम, साक्षी और जितेंद्र सर के सहयोग से किया गया। बालिकाओं के बीच प्रश्नोत्तरी, चर्चा और गतिविधियों के माध्यम से विषय को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक आदित्य सिंह यादव और प्रधानाचार्य राहुल शुक्ला ने नर्सिंग संस्थान की टीम का हार्दिक स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलें समाज में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सजग बनाती हैं। महिला अध्यापिकाओं ने भी छात्राओं के साथ अपने विचार साझा कर सभी शंकाओं का समाधान किया।