logo

अतिथि शिक्षकों को अब तक सैलरी नहीं, हड़ताल की तैयारी



नागौद : विकासखंड नागौद के अंतर्गत समस्त विद्यालयों में काम कर रहे अतिथि शिक्षकों के सामने संकट खड़ा हो गया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी की मनमानी की बदौलत अतिथि शिक्षकों की सैलरी सत्र 2025- 26 की अभी तक नहीं आई। जहां सैलरी नहीं आने से शिक्षकों के सम्मुख परिवार पालन में संकट आ खड़ा हुआ है वहीं अधिकांश अतिथि शिक्षक कर्जे में चले गए हैं। आपको बता दें कि विद्यालयों से उपस्थिति संबंधी सारी जानकारी माहवार आला अधिकारियों तक पहुंच गई है। लेकिन अभी तक किसी भी अतिथि शिक्षक की सैलरी इस सत्र की भेजी नहीं गई है। अतिथि शिक्षक इस मनमानी के चलते अब मंगलवार से हड़ताल पर जाने की सोच रहे हैं। अतिथि शिक्षकों के हड़ताल में चले जाने से विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था ठप्प होने की आशंका है। जहां लोक शिक्षण संचालनालय का आदेश है कि अतिथियों को प्रत्येक माह का वेतन अनिवार्य रूप से दिया जाना चाहिए लेकिन जिला शिक्षा कार्यालय और विकासखंड में बैठे अधिकारी अपने ही विभाग का मजाक बना कर रखते हैं। अतिथि शिक्षक संगठनों का कहना है कि क्या नियमित शिक्षक की सैलरी इसी तरह चार महीने रोकी जा सकती है। यदि नहीं तो अतिथि शिक्षकों के साथ अन्याय क्यों?

15
533 views