logo

सोन नदी में किशोर डूबा, गोताखोर कर रहे हैं तलाश



शहडोल ज़िले के ग्राम नवलपुर में आज दोपहर लगभग 1:30 बजे एक 14 से 15 वर्ष के किशोर के सोन नदी में डूबने की दुखद घटना सामने आई है।

डूबे हुए किशोर की पहचान अंश पनिका, पिता मनोज पनिका, निवासी नगर बुढार (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई है और किशोर की तलाश जारी है। यह घटना 11 अक्टूबर (शनिवार) की बताई जा रही है।

44
1213 views