logo

*महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक शाहगढ़ में किया गया शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन*


*आज दिनांक 11.10.2025 को जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी *श्री सात्विक श्रीवास्तव (उपजिलाधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी) महोदय के निर्देशानुसार मिशन शक्ति -5.0 अभियान ब्लॉक स्तर के अन्तर्गत ब्लॉक शाहगढ़* , जनपद अमेठी में *शक्ति संवाद* का आयोजन किया गया, जिसमे *कन्या सुमंगला योजना,उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड व सामान्य, स्पॉन्सरशिप योजना तथा पति की मृत्युपरांत महिला पेंशन के लाभार्थी बच्चों व महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन* किया गया। कार्यक्रम में *बच्चों व महिलाओं की आवेदन में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधानों पर विचार - विमर्श किया गया तथा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी पंपलेट बांटकर प्रदान की गई*। विभागीय कार्यक्रम के अनुसार *जेंडर विशेषज्ञ राकेश कुमार यादव के द्वारा महिला कल्याण विभाग से मिल रही सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा साथ ही लाभार्थी बच्चों और महिलाओं की पेंशन , कन्या सुमंगला योजना आदि योजनाओं का त्वरित समाधान कैंप के माध्यम से किया गया जो आवेदन के पात्र थे उनको आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसमें मिशन शक्ति के अंतर्गत डीएमसी द्वारा महिलाओ को सभी हेल्पलाइन नंबर यथा आपातकालीन सेवा 112, महिला हेल्पलाइन 181, एंबुलेंस सेवा 108, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, आदि नंबरों के बारे में भी अवगत कराया गया*। इस अवसर पर *डीएमसी ऋषि कुमार , जेंडर विशेषज्ञ राकेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान श्रीमती रीता कश्यप, पंचायत सहायक श्रीमती नीलम मौर्या, बच्चियां, महिलाएं* आदि मौजूद रहीं।

20
1510 views