
सहारसा दिन दयाल स्पर्श स्कॉलरशिप परीक्षा का सफल आयोजन........
सहारसा। दिनांक **11 अक्टूबर 2025** — सहारसा डाक प्रमंडल द्वारा आयोजित दिन दयाल स्पर्श स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन आज केन्द्रीय विद्यालय, सहारसा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस परीक्षा के **एक्जाम कंट्रोलर** की भूमिका **प्रमंडल के सी.आई. श्री अजीत कुमार** ने निभाई। उनके कुशल निर्देशन में परीक्षा का संपूर्ण संचालन शांति और सुव्यवस्था के साथ सम्पन्न हुआ।
परीक्षा के दौरान **सहायक पर्यवेक्षक** के रूप मेंअरुण जी, संतोष कुमार, सिद्धार्थ गौतम, दिलीप कुमार, अशोक विश्वास, तथा नवीन कुमार टोपनो उपस्थित रहे। सभी ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए परीक्षा व्यवस्था में सक्रिय योगदान दिया।सहायक पर्यवेक्षकों ने अपने वक्तव्यों में कहा कि इस प्रकार की छात्रवृत्ति परीक्षाएँ विद्यार्थियों में *डाक विभाग और फिलाटेली (डाक टिकट संग्रह)* के प्रति रुचि बढ़ाने का एक सराहनीय प्रयास हैं। इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ-साथ ज्ञानवृद्धि का भी विकास होता है।दिन दयाल स्पर्श स्कॉलरशिप योजना , भारत सरकार के डाक विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके अंतर्गत देशभर के विद्यार्थियों को डाक टिकट संग्रह (Philately) के क्षेत्र में प्रोत्साहन एवं छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी अधिकारियों और विद्यालय प्रशासन को बधाई दी गई।