logo

बालेसर में rss का भव्य पथ संचलन ओर शस्त्र पूजन, ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

बालेसर। जोधपुर के बालेसर नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के मौके पर शुक्रवार शाम पथ संचलन निकाला गया। बालेसर नगर के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने इसमें भाग लिया। स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत किया।


पथ संचलन के निर्धारित रूट अनुसार शाम 4:30 बजे बालेसर दुर्गावतां से शुरू होकर दुर्गावतां कस्बे, शहीद भंवरसिंह इंदा चौराहा, सरकारी अस्पताल, मुख्य बस स्टेशन प्राइवेट बस स्टैंड जैन कॉलोनी बाबा रामदेव कॉलोनी होते हुए आदर्श विद्या मंदिर पहुंचा।



सैकड़ों स्वयंसेवकों ने घोष वादन करते हुए लय और ताल के साथ इसमें हिस्सा लिया। रास्ते में शहीद भंवर सिंह इंदा चौराहा, सरकारी अस्पताल के सामने और मिश्रीमल कॉलोनी के गेट सहित विभिन्न स्थानों पर पथ संचलन का पुष्प वर्षा ओर पूजा दीपक की थाली ढोल ताशे से भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और अन्य लोग संघ का पथ संचलन देखने के लिए बालेसर कस्बे में उमड़ पड़े थे। जगह-जगह स्वागत द्वार भी बनाए गए थे।



पथ संचलन के दौरान बालेसर पुलिस उपाधीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित और थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा। आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में पहुंचने के बाद कई वक्ताओं का बौद्धिक कार्यक्रम हुआ।

27
1293 views