logo

जिले में माफियाओं का राज, प्रशासन के नाक नीचे हो रहा अवैध कारोबार

डिंडौरी जिले में रेत मुरूम सहित गिट्टी का अवैध परिवहन बे रोक टोक हो रहा है,माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि प्रशासन की सख्ती के बावजूद रेत का अवैध खनन और परिवहन जोर शोर से जारी है। जिले के करंजिया, बजाग, रूसा, बंजर टोला, तेली टोला, लाल खांटी, विठ्ठल देह सिवनी संगम सहित नर्मदा की सहायक नदियों से दिन-रात बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉलियां रेत ढोने का काम कर रही हैं। सिवनी नदी और नर्मदा नदी के किनारों से लगातार रेत की अवैध खुदाई की जा रही है, जिससे प्राकृतिक संतुलन पर खतरा मंडरा रहा है। तो वहीं परिवहन विभाग व खनिज विभाग को लाखों रुपए के राजस्व का नुस्कान हो रहा है।

स्थानीय लोगों कि माने तो रात के अंधेरे में रेत माफिया सक्रिय हो जाते हैं और भारी मात्रा में रेत निकालकर निर्माण कार्यों में उपयोग हेतु इस रेत का विक्रय किया जा रहा हैं। दर्जनभर से अधिक वाहन रोजाना रेत लेकर गुजरते देखे जा सकते हैं, जिससे प्रतिदिन लाखों रुपये का राजस्व नुकसान होने के बावजूद जिला प्रशासन और खनिज विभाग की कार्रवाई केवल खाना पूर्ति ही दिखाई पड़ती है।

खनिज विभाग के अधिकारी से जब इस संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने पहले तो विभागीय मनाही का हवाला देते हुए कैमरे में कुछ कहाने से साफ मना कर दिया लेकिन ऑफ कैमरा उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा जांच की जा रही है और बहुत जल्द अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि इतने बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कारोबार के खिलाफ खनिज और परिवहन विभाग क्या कार्यवाही करते हैं ।

113
2302 views