
शहडोल में सर्व हिन्दू समाज ने सौंपा ज्ञापन, केसवाही पुलिस चौकी पर लगाए गंभीर आरोप
शहडोल, 10 अक्टूबर 2025
शहडोल जिले के बुढ़ार थाना अंतर्गत केसवाही पुलिस चौकी क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई घटना को लेकर शुक्रवार को सर्व हिन्दू समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्र हुए और पुलिस प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाया।
ज्ञापन में कहा गया है कि दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को गांधी मोड़, नया बस स्टैंड के पास दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव किया गया, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। आरोप है कि इस घटना में कई महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घायल हुए, परंतु केसवाही पुलिस चौकी ने मौके पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की।
संगठन ने यह भी आरोप लगाया है कि घटना के अगले दिन 04 अक्टूबर को जब पीड़ित पक्ष के लोग रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें धमकाया गया और गंभीर धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया गया।
ज्ञापन में संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने तथा निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
सर्व हिन्दू समाज ने अपनी मांगों में यह भी कहा है कि—
1. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हमले की जांच विशेष टीम से कराई जाए।
2. पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
3. संबंधित पुलिसकर्मियों को उनके पद से हटाकर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
संगठन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सर्व हिन्दू समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इस दौरान बड़ी संख्या में सर्व हिन्दू समाज के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभा में वक्ताओं ने प्रशासन से निष्पक्षता बरतने की अपील की।
---