Aima एमा मीडिया जन जन की आवाज से : *कन्फर्म रेल टिकट में यात्रा की तारीख बदल सकेंगे बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के।*
Aima एमा मीडिया जन जन की आवाज से : *कन्फर्म रेल टिकट में यात्रा की तारीख बदल सकेंगे बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के।*भारतीय रेलवे कंफर्म टिकट की यात्रा तिथि ऑनलाइन बदलने की सुविधा जनवरी से शुरू करने जा रहा है. मौजूदा नियमों के अनुसार टिकट कैंसल कर नई तारीख के लिए नया टिकट लेना पड़ता था जिसमें पैसा कट जाता है. लेकिन अब यात्रियों को कंफर्म रेल टिकट का डेट बदलने का मौका मिलेगा. साथ ही कंफर्म टिकट को आगे की डेट में चेंज कराने पर कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना होगा. हालांकि कंफर्म टिकट की तिथि बदलने पर नया कंफर्म टिकट मिलने की गारंटी नहीं होगी यह उपलब्धता पर निर्भर होगी।