दिल्ली (नरेश कुमार स्वामी निंबार्क ) राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता श्री जगमेन्दर सिंह सिंधु बैरागी गांव सिवाना तहसील बेरी जिला झज्जर हरियाणा,
राष्ट्रपति पदक लेकर अपने परिवार, अपने प्रदेश हरियाणा और बैरागी समाज का नाम दुनिया में रोशन कर दिया |
बैरागी साहब 1980 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए, और 2019 में सेवानिवृत हुए | 39 साल की सर्विस बेदाग करना बहुत मुश्किल काम है |
बैरागी साहब ने एनएसजी में कमांडो कोर्स किया और 5 साल एनएसजी कमांडो रहे |
39 साल देश सेवा करने के बाद इनको अनेकों मेडलो से सुसज्जित किया गया |
श्री जगमेन्दर बैरागी जी अभी दिल्ली में निवास करते हैं |
यह लेख है केवल इसलिए लिखता हूं कि हमारे वैष्णव बैरागी समाज के बच्चे इन बहादुर अधिकारियों से प्रेरणा लेकर खुद भी इसी प्रकार की सोच रखें और इनको अपना आइडल आइकॉन बनाएं |
जिन वैष्णव बैरागी भाइयों ने राष्ट्रपति पदक या मुख्यमंत्री पदक लिया हो, अर्जुन अवार्ड,पद्म विभूषण या कोई अन्य पदक | वह अपने नाम मेरे पास भेज दें | किसी सम्मान समारोह में सम्मानित करने का कार्य करूंगा | मेरा व्हाट्सएप नंबर 90 135 35 190 है