logo

भगवानपुर थाना क्षेत्र नौला पिकेट पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा व खोखा के साथ पल्सर के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है।

लोडेड देशी कट्टा, खोखा व पल्सर बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

नौला पिकेट पुलिस की त्वरित कार्रवाई, मखवा गांव के हैं दोनों आरोपी
बेगूसराय/संवाददाता मीडिया प्रभारी गौतम कुमार झा की खास रिपोर्ट ।नौला पिकेट पुलिस को गुरुवार की संध्या बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गश्ती के दौरान वाहन जांच अभियान में दो बदमाशों को लोडेड देशी कट्टा, खोखा और एक पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।पिकेट प्रभारी अकरम खान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के मखवा गांव निवासी मनोहर कुमार (25 वर्ष, पिता यदुनंदन महतो) तथा नीतीश कुमार (20 वर्ष, पिता मंगल महतो) के रूप में की गई है।उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी एक ही बाइक पर सवार होकर मखवा बांध की दिशा से वदिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने मखवा बांध के समीप वाहन जांच के दौरान उन्हें रुकने का संकेत दिया। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाश भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम की सतर्कता से उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया।तलाशी के दौरान मनोहर कुमार की कमर से एक लोडेड देशी कट्टा तथा नीतीश कुमार के पास से एक खोखा बरामद किया गया। साथ ही एक पल्सर बाइक (संख्या बीआर 33 ए डब्लू 9633) भी जब्त की गई। वाहन जांच अभियान में नौला पुलिस पिकेट के जवान अजीत कुमार, विकास कुमार राजू कुमार, मिंटू कुमार सहित पिकेट के जवान मौजूद थे।दोनों आरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद उन्हें भगवानपुर थाना पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

0
0 views