
15 गायक 15 अक्टुबर
कोरा कागज था ये मन मेरा …
15 गायक 15अक्टूबर
कोरा कागज था ये मन मेरा
तीन विभूतियों को किशोर कुमार अलंकरण से नवाजा जाएगा
15 अक्टूबर को अमर दिवस के रूप में मनाया जाएगा
संवाददाता
भगवानदास शाह ✍️…
हरफन मौला कलाकार पार्श्व गायक किशोर कुमार जी की पुण्यतिथि को अमर दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया है।
किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी के नाम से जिले में शासकीय मान्यता प्राप्त प्रख्यात संस्था द्वारा आयोजित*कोरा कागज था ये मन मेरा*नाम से आयोजित कार्यक्रम में जिले की तीन विभूतियों को किशोर कुमार अलंकरण 2025 से सम्मानित किया जाएगा,जो कि स्वास्थ्य,संगीत एवं साहित्य के क्षेत्र में प्रदान किया जाएगा
किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी एवं संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में यह पारंपरिक एवं वार्षिक आयोजन किया जा रहा है।
सोसाइटी के अध्यक्ष विलास गोसावी ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर 2025 की शाम 5 बजे से अंबिका होटल एंड रेसीडेंसी के ग्राउंड हॉल पर न्यू हॉल पर रखा गया है जो पूर्ण रूप से साउंड प्रूफ वातानुकूलित एवं प्रशस्त हॉल है जिस में यह पहला बड़ा आयोजन होने जा रहा है।विशेष साउंड सिस्टम भी आकर्षक केंद्र रहेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति मा सांसद खंडवा लोकसभा श्रीमान ज्ञानेश्वर पाटिल जी,विशेष अथिति मा मनोज माने जिला अध्यक्ष भाजपा, माधुरी पटेल महापौर नगर निगम,ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया पूर्व विधायक,श्रीमान रिंकू टॉक जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, श्रीमती तरीका देवी वीरेंद्र सिंह,अध्यक्ष सेवा सदन शिक्षा समिति,श्रीमान शरद पटेल डॉ राजेश बजाज उद्योग पति,समाजसेवी,रामधारी मित्तल उद्योग पति , जिले के जन प्रतिनिधियों,अधिकारी,संगीत साधना संस्था के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहेंगे।
नोट,कार्यक्रम समय पर शुरू होगा एवं समय पर ही समाप्त होगा।
समय
शाम 5 बजे से 9बजे तक
दिनांक,15 अक्टूबर 2025
स्थान
होटल अंबिका रेसीडेंसी न्यू ग्राउंड हॉल फूल एसी,साउंड प्रूफ।
पार्किंग की व्यवस्था पीछे की गई है।