
प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं उप प्रांताध्यक्ष अता उल्ला खान ने दिपावली के अवसर पर मेहंगाई राहत की मांग
दिपावली के अवसर पर मेहंगाई राहत की मांग।
प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं उप प्रांताध्यक्ष अता उल्ला खान ने डा,मोहन यादव जी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन से प्रदेश के वरधद पांच लाख सेवा निवृत्त पेंशनर्स के मेहंगाई राहत स्वीकृत करने की मांग की गई है उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार के सेवारत कर्मचारी 55 प्रतिशत मेहंगाई भत्ता प्राप्त कर रहे हैं वहीं केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को 3 प्रतिशत मेहंगाई भत्ते के आदेश हो चुकें हैं अब केन्द्रीय कर्मचारी एवं केन्द्र सरकार के पेंशनर्स 58 प्रतिशत मेहंगाई भत्ता एवं मेहंगाई राहत प्राप्त करेंगे परन्तु प्रदेश के पेंशनर्स 53 प्रतिशत ही मेहंगाई राहत प्राप्त कर रहे हैं वरधद सेवा निवृत्त पेंशनर्स के हितों को ध्यान में रखतें हुए प्रदेश सरकार वृद्धावस्था को समझते हुए जनवरी 2025 से 02 प्रतिशत तथा जुलाई 2025 से 03 प्रतिशत कुल 05 प्रतिशत मेहंगाई राहत यदि अपने बुजुर्ग पेंशनरों को देंगे तो आने वाली दिपावली का त्यौहार हम सब हर्षोल्लास के साथ मना सकेंगे।