
रूलानिया हत्याकांड को लेकर राजस्थान पुलिस के एडीजी क्राइम दिनेश एम.एन. पहुंचे कुचामन
कुचामन शहर में दो दिन पूर्व हुए कारोबारी रमेश रूलानिया हत्याकांड मामले को लेकर गुरुवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान पुलिस के एडीजी क्राइम दिनेश एम.एन. स्वयं कुचामन पहुंचे और घटना स्थल से लेकर पीड़ित परिवार तक पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। परिवार से मुलाकात कर दी सांत्वना कुचामन पहुंचने के बाद एडीजी क्राइम दिनेश एम.एन. ने सबसे पहले स्वर्गीय रमेश रूलानिया के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि न्याय दिलाने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी.अधिकारियों के साथ बैठक कर ली जांच रिपोर्ट इसके पश्चात उन्होंने आईजी राजेंद्र सिंह, एसपी ऋचा तोमर, एएसपी नेमीचंद खारिया सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अब तक की कार्रवाई, सबूतों और डिटेन किए गए संदिग्धों को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। एडीजी क्राइम ने कुचामन के स्टेशन रोड स्थित उस जिम का भी निरीक्षण किया, जहां कारोबारी रमेश रूलानिया की गोली मारकर हत्या की गई थी.धमकी पाने वाले कारोबारियों से भी मिले दिनेश एम.एन. ने इस दौरान उन तीन कारोबारियों से भी मुलाकात की, जिन्हें करीब एक साल पहले गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण द्वारा रंगदारी की धमकियां दी गई थीं। उन्होंने उनकी सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मामले में मिले अहम सुराग, कई लोग डिटेन मीडिया से बातचीत में एडीजी क्राइम ने कहा कि पुलिस इस हत्याकांड की हर कड़ी को जोड़ने में जुटी है। उन्होंने कहा कि पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं. कई संदिग्धों को डिटेन कर गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस केस में सफलता के बेहद करीब है और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करेगी.” ‘किसी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा’ – दिनेश एम.एन. एडीजी क्राइम ने स्पष्ट किया कि इस मामले में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे अपराधी हो या उसका सहयोगी, सभी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपराध और अपराधी पर लगाम लगाना पुलिस का दायित्व है, और यह हर हाल में पूरा किया जाएगा.” गैंगस्टर नेटवर्क और सोशल मीडिया पर निगरानी गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण की अपराधी गतिविधियों पर बोलते हुए दिनेश एम.एन. ने कहा कि पुलिस इनकी सोशल मीडिया गतिविधियों पर पूरी नजर रखे हुए है।पुलिस वायरल पोस्टों की सत्यता की पुष्टि नहीं करती, लेकिन इस तरह के सभी हैंडल्स की मॉनिटरिंग जारी है। जो लोग ऐसे अकाउंट्स को फॉलो या सपोर्ट कर रहे हैं, उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.।
धमकी पाने वालों को दी जाएगी सुरक्षा दिनेश एम.एन. ने भरोसा दिलाया कि जिन लोगों को पहले धमकियां मिली थीं, उन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो. ‘डीडवाना-कुचामन में अपराधियों का खात्मा होगा’ एडीजी क्राइम ने कहा कि डीडवाना–कुचामन जिले की पुलिस ने पहले भी अपराधों पर अंकुश लगाया था और इस बार भी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाएगा.।