
गर्मी में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, स्वास्थ्य मंत्री से की इस्तीफा की मांग
गोरमी संवाददाता राज बहादुर सिंह पिछले दिनों जहरीले कफ सिरप के कारण 23 मासूम बच्चों की मौत को लेकर कल गोरमी नगर में कांग्रेस द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया l इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने सभी मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी l इस मार्च में मुख्य रूप से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राहुल सिंह भदोरिया के साथ-साथ कई कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे l गोरमी नगर के एसबीआई चौराहा से कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य मार्ग से निकलते हुए यहमार्च निकाला l कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से इस्तीफा की मांग की l इस मौके पर विधानसभा प्रत्याशी राहुल सिंह भदोरिया ने कहा कि बच्चों की मौत बेहद दुखद घटना है lइस पर मध्य प्रदेश सरकार की चुप्पी चिंता जनक है यह घटना न केवल बच्चों के परिवार के लिए अपूर्ण क्षति है l ये घटना पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है l उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने 23 मासूम बच्चों की जान ले ली l यदि समय से मैन्युफैक्चरिंग के समय इन कफ सिरपों की पहचान होती या इनकी जांच होती तो बच्चों की जान नहीं जाती l उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कड़ाई से दवाईयों की जांच और लाइसेंसिंग प्रक्रिया को मजबूत बनाना होगा l