logo

*ओम स्वीट्स पर करवाचौथ के अवसर पर आने वाले कपल्स का होगा एक नये अंदाज में स्वागत* पलवल-09 अक्टूबर कृष्ण कुमार छाबड़ा करवाचौथ के अवसर पर ओम स्वीट्स पल

*ओम स्वीट्स पर करवाचौथ के अवसर पर आने वाले कपल्स का होगा एक नये अंदाज में स्वागत*

पलवल-10 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा

करवाचौथ के अवसर पर ओम स्वीट्स पलवल पर आने वाले कपल्स का एक नये अंदाज में स्वागत होगा । ओम स्वीट्स पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी देते हुए ओम स्वीट्स के जनरल मैनेजर श्री राजीव पूरी ने बताया कि करवाचौथ के पर्व पर ओम स्वीट्स पलवल ने आज की युवा पीढ़ी की जरूरतों को देखते हुए एक अलग और नए अंदाज में कपल्स को एंजॉयमेन्ट करने के लिये नार्मल रेट पर एक वेज बफे सिस्टम खाने का इंतजाम किया है, जिसका समय रात को आठ बजे से होगा । इसमें अनलिमिटेड स्नैक्स, चाटपापड़ी,शुद्ध वेज खाना ऒर स्वीट डिश शामिल हैं। इसके अलावा खाने के साथ ही डी जे म्यूजिक पर कपल डांस का भी पूरा इंतज़ाम है, जिस पर खाने के साथ साथ ही कपल डांस करते हुए करवाचौथ के त्योहार का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
इसके अलावा इस त्यौहार को यादगार बनाने के लिये एक अलग अंदाज में सेल्फी पॉइन्ट भी बनाया गया है जिस पर कपल अपनी विभिन्न अंदाज में फ़ोटो करके इस खूबसूरत लम्हों को कैद करके खुशी महसूस करेंगे। जनरल मैनेजर राजीव पूरी ने कहा कि ओम स्वीट्स अपने आप मे एक ऐसा ब्राण्ड है जो अपने स्वाद ओर साफ सफाई के लिये जाना जाता है और पलवल शहर में इसकी शुरुआत आगरा चौक के पास अगस्त 2024 को हुई थी, जिसमे कस्टमर की हर सुविधा का ध्यान रखा जाता है।
अब तक ओम स्वीट्स के बीस आउटलेट हैं।

पलवल-09 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा

करवाचौथ के अवसर पर ओम स्वीट्स पलवल पर आने वाले कपल्स का एक नये अंदाज में स्वागत होगा । ओम स्वीट्स पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी देते हुए ओम स्वीट्स के जनरल मैनेजर श्री राजीव पूरी ने बताया कि करवाचौथ के पर्व पर ओम स्वीट्स पलवल ने आज की युवा पीढ़ी की जरूरतों को देखते हुए एक अलग और नए अंदाज में कपल्स को एंजॉयमेन्ट करने के लिये नार्मल रेट पर एक वेज बफे सिस्टम खाने का इंतजाम किया है, जिसका समय रात को आठ बजे से होगा । इसमें अनलिमिटेड स्नैक्स, चाटपापड़ी,शुद्ध वेज खाना ऒर स्वीट डिश शामिल हैं। इसके अलावा खाने के साथ ही डी जे म्यूजिक पर कपल डांस का भी पूरा इंतज़ाम है, जिस पर खाने के साथ साथ ही कपल डांस करते हुए करवाचौथ के त्योहार का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
इसके अलावा इस त्यौहार को यादगार बनाने के लिये एक अलग अंदाज में सेल्फी पॉइन्ट भी बनाया गया है जिस पर कपल अपनी विभिन्न अंदाज में फ़ोटो करके इस खूबसूरत लम्हों को कैद करके खुशी महसूस करेंगे। जनरल मैनेजर राजीव पूरी ने कहा कि ओम स्वीट्स अपने आप मे एक ऐसा ब्राण्ड है जो अपने स्वाद ओर साफ सफाई के लिये जाना जाता है और पलवल शहर में इसकी शुरुआत आगरा चौक के पास अगस्त 2024 को हुई थी, जिसमे कस्टमर की हर सुविधा का ध्यान रखा जाता है।
अब तक ओम स्वीट्स के बीस आउटलेट हैं।

26
1619 views