logo

मेरठ की शिक्षिका व कवयित्री रामकुमारी को झांसी में मिला द बेस्ट शिक्षक सम्मान

मेरठ/झांसी - उत्तर प्रदेश के झांसी में देश के दस राज्यों के 51 शिक्षक को साहित्य समाज सेवा पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संग्रहालय सभागार झांसी उत्तर प्रदेश में राजू राणा संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक झांसी चित्रकूट मंडल तथा डॉ के बी त्रिवेदी पूर्व संपादक प्रेरणा मासिक पत्रिका बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित प्रभारी ए डी बेसिक झांसी मंडल श्रीमती रति वर्मा द्वारा उक्त दी बेस्ट शिक्षक सम्मान 2025 प्रदान किया किया गया।
मेरठ में शिक्षा सेवा से जुड़ी रामकुमारी सुप्रसिद्ध कवयित्री भी है और सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर समाजिक कार्यों में भी योगदान देती हैं । उनकी उक्त उपलब्धि पर कवयित्री नीलम मिश्रा , रचना वानिया, सारिका मेहता , कवि ईश्वर चन्द्र गंभीर , मनमोहन भल्ला सुरेश दिव्य ,चंद्रशेखर मयूर आदि ने हर्ष व्यक्त किया

72
1197 views