logo

UP: टूंडला में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज गिरा... कई मजदूरों के दबे होने की सूचना, 10 घायलों को किया रेस्क्यू

उत्तर प्रदेश के टूंडला में बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के ऊपर बनाया जा रहा ओवरब्रिज ढह गया। इसमें कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई गई है। माैके पर बचाव कार्य जारी है।फिरोजाबाद के टूंडला में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के ऊपर रेलवे रेस्ट कैंप कॉलोनी से लेकर लाइनपार अहाता शोभाराम तक ओवरब्रिज बनाया जा रहा था। ये ओवरब्रिज बृहस्पतिवार रात गिर गया। पुलिस को इसके नीचे कुछ मजदूरों के दबने की जानकारी मिली है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
चाैकीदार सत्यप्रकाश के मुताबिक माैके पर कुल 16 मजदूर काम कर रहे थे। इनमें से 10 के करीब घायल मजदूरों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा जा चुका है। रात का अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू कार्य में देर हो रही है। यह फ्लाईओवर लाइनपार क्षेत्र को टूंडला शहर के मुख्य भाग से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था। बृहस्पतिवार को नाले के किनारे बने ओवरब्रिज के पिलरों के ऊपर स्लैब डाला गया था। बताया जा रहा है कि नाला धंसने के कारण यह हादसा हुआ है। इस पुल के बनने से आगरा के फतेहाबाद कस्बा के साथ ही लाइनपार के 50 से अधिक गांव जुड़ते।घटना के बाद ठेकेदार माैके पर से फरार हो गया। माैके पर बचाव कार्य जारी है।

रिपोर्टर लवकुश कुमार जर्नलिस्ट फिरोजाबाद
मो 6399160275

23
2773 views