नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
पिंजौर में 2 नशा तस्करो की अवैध रुप से बनाई गई संपत्ति पर चला बुलडोजरहरियाणा सरकार के नशे के विरुद्ध युद्ध में पंचकूला पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई कर नशा तस्करों के हौसले पस्त कर दिए हैं। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के नेतृत्व में नशा व अपराध के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत अब नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों को भी निशाने पर लिया जा रहा है। इसी क्रम में आज पिंजौर स्थित बंगाला बस्ती, वासुदेवपुरा में क्राइम ब्रांच 19 पंचकूला के इन्चार्ज मुकेश सैनी की अगुवाई में पुलिस टीम, कालका नगर परिषद मे कार्यरत अधिकारी दीपक सुखीजा(एमई) व जेई ललित कुमार की उपस्थिति में कालका नगर परिषद की टीम की मदद से नशा तस्कर कृष्ण कुमार पुत्र रामकुमार व रामकुमार पुत्र कन्हैया लाल के अवैध रुप से निर्माण किए गए रिहायशी स्थानो को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त किया गया। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि यह मामला गांजा तस्करी से संबंधित है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज की अगुवाई में पुलिस ने आरोपी रामकुमार को 1 किलो 922 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा था। यह मामला पिंजौर थाना में दर्ज है व कृष्ण को 20 किलो 460 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा था यह मामला कालका थाना में दर्ज है। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने कहा कि पंचकूला पुलिस हरियाणा सरकार के नशा मुक्त राज्य अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रही है। अब पुलिस ऐसे सभी नशा तस्करों की पहचान कर रही है, जिन्होंने अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों से अपने नेटवर्क को मजबूत किया हुआ था। कानूनी प्रक्रिया के तहत इन संपत्तियों को जब्त और ध्वस्त किया जा रहा है ताकि समाज को यह संदेश दिया जा सके कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि “नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव, मेरी शान” अभियान के तहत पंचकूला पुलिस न केवल नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है बल्कि नशे से पीड़ित लोगों को उपचार के लिए प्रेरित कर उनका सफलतापूर्वक इलाज भी करवा रही है। यह सिर्फ एक कार्रवाई नहीं, बल्कि समाज को स्वच्छ, सुरक्षित और नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक साहसिक कदम है।