logo

अस्पताल में भर्ती मरीज के बच्चों पर मुकदमा दर्ज*

*अस्पताल में भर्ती मरीज के बच्चों पर मुकदमा दर्ज*

*तुफैल अहमद भूमाफियाकी मनगढ़ंत कहानी से 80 वर्षीय बुजुर्ग रहमतुल्ला परेशान*

*बंधुआकला थाने की कार्यवाही पर उठे सवाल*

*पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार*

*सुल्तानपुर थाना बंधुआकला क्षेत्र के ग्राम सभा ब्रह्मजीत में भूमि विवाद को लेकर पुलिस की कार्रवाई ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। आरोप है कि एक पक्ष के दबाव में आकर पुलिस ने 80 वर्षीय बुजुर्ग रहमतुल्ला व उनके छोटे नातियों तक को अभियुक्त बना दिया, जबकि परिवार का एक सदस्य उस समय अस्पताल में भर्ती था।*

*मामला गाटा संख्या 133 व 134 से जुड़ी रहमतुल्ला की पैतृक बाग भूमि का है। जानकारी के अनुसार, उक्त जमीन का बंटवारा वाद अपर उपजिलाधिकारी (सदर) के न्यायालय में विचाराधीन है। बावजूद इसके, विपक्षी रुकैयाबानो के दामाद तुफैल अहमद द्वारा बाग की भूमि पर कब्जा किए जाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि तुफैल अहमद पहले से ही हिस्से से अधिक भूमि पर मकान बनाकर रह रहे हैं, और अब शेष भूमि को भी भूमाफिया की मदद से चहारदीवारी बनवाकर कब्जाने की कोशिश की गई।*

*पीड़ित पक्ष ने इस अवैध कब्जे की शिकायत डायल 112 सहित जिला प्रशासन तक की। उपजिलाधिकारी सदर ने तत्काल प्रभाव से राजस्व निरीक्षक व थाना बंधुआकला को निर्देश दिया था कि बंटवारे के दौरान किसी प्रकार का निर्माण कार्य न कराया जाए। अपर उपजिलाधिकारी प्रीति जैन ने भी राजस्व कर्मियों को इसी आशय का सख्त आदेश दिया था।*

*इसके बावजूद कब्जेदारी नहीं रुकी। 4 अक्टूबर को अपर उपजिलाधिकारी द्वारा “यथास्थिति बनाए रखने” का आदेश जारी किया गया, परंतु आदेश के बाद भी तुफैल अहमद ने कथित रूप से भूमाफिया की मदद से मुकदमा संख्या 0151/25 अंतर्गत धाराएं 131, 352, 351(3), 324(4), 3(5) BNS में रहमतुल्ला और उनके नातियों के खिलाफ दर्ज करा लिया।*

*पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के समय रहमतुल्ला का पुत्र अजमतुल्ला साहेर नरसिंह होम के अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के लिए भर्ती था, इसके बावजूद बच्चों को भी अभियुक्त बना दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो कोई तोड़फोड़ हुई और न ही कोई मारपीट फिर भी पुलिस ने एकतरफा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।*

पुलिस से सहमे हुए बुजुर्ग रहमतुल्ला ने कहा कि उनके एक पुत्र की मृत्यु पहले ही हो चुकी है और अब इस प्रकरण ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।*

*अब देखना यह है कि वृद्ध रहमतुल्ला और उनके परिवार को न्याय कब और कैसे मिलता है।* चिफ़ ब्यूरो मेराज अहमद खान

45
1320 views