logo

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन scel में अनियमितता को सरकार और प्रबंधन को घेरा



रायगढ़ जिला के तहसील छाल क्षेत्र में जनसमस्य व्याप्त हैं जिसको लेकर ग्रामीण, किसान, दलीद गरीब मजदूर परिवार के समर्थन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा ख़ेदा पाली चौंक (खरसिया धरमजगढ़ मुख्य मार्ग) को आर्थिक नाकेबंदी किया गया जिसमें रायगढ़ जिले के सभी ब्लॉक के ग्रामों से ग्रामीणजन व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
के जिलाध्यक्ष शौखी लाल नेताम जी
व रायगढ़ जिले जिलाधिकारी ब्लॉक अधिकारी व सदस्यगढ़ साथ ही साथ शक्ति जिला से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आर्थिक नाकेबंदी एक दिन का कार्यक्रम सफल रहा
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा मुख्य मांगे क्षेत्र विशेष के लिए
(1)SECL रायगढ़ क्षेत्र के छाल उपक्षेत्र कोयला परिवहन के उपयोग से जर्जर हो चुके राजकीय मार्ग को तत्काल निर्माण करा कर डिवाइडर लगाया जाए।
(2)SECL के छाल क्षेत्र में कोयला परिवहन के कारण रोड में हमेशा जाम लगा रहता हैं , जिससे आम जनो को आने जाने में असुविधा होती है जाम करने वाले गाड़ियों के ऊपर FIR लगाकर उसे रिजेक्ट लिस्ट में डाला जाय।
(3)SECL छाल क्षेत्र के CSR मद
D M F मद का उपयोग कोयला प्रभावित क्षेत्रों में किया जाय।
(4) कोल खदान में ठेका श्रमिकों को 8 घंटे किया जाए।
(5)ग्रामीणों को नौकरी और मुआवज़े से संबंधित लाभ प्रदान करते हैं, खासकर भूमि अधिग्रहण के मामले में, और वे सामुदायिक कल्याण और सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करते हैं। *इन नियमों में पुनर्वास नीति के तहत नौकरी के लिए महिलाओं और कम जमीन वालों को शामिल करना, बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना, और सामुदायिक मेलों के माध्यम से ग्रामीणों के साथ जुड़ाव और सशक्तिकरण शामिल है।

0
99 views