logo

छत्तीसगढ़ पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस फिर से रेल हादसा होते-होते टला।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मड़वारानी स्टेशन के पास रेलगाड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के पहिए के नीचे एक बड़ा लोहे का टुकड़ा फंस सा गया। अचानक ट्रेन से जोरदार आवाज आई झटके महसूस कर यात्रियों में अफरा तफरी मच गया ट्रेन के लोको पायलट ने समय पर समझदारी दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिसके चलते ट्रेन रुक गया और दुर्घटना होने से बच गया।
पटरी पर लोहे का एक बड़ा पट्टी जैसा एंगल दोनों पहियों के बीच फंस गया था। थोड़ी भी देरी होती तो बड़ा संकट और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था।

AIMA MEDIA DAULAT DEEPAK KUMAR
RAIPUR CHHATTISHGARH

23
1478 views