
चित्रगुप्त पूजनोत्सव की तैयारी के लिये हुई बैठक
आज चित्रांश समिति की बैठक डॉ. के. एन.सिन्हा की अध्यक्षा में हुई, जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी चित्रगुप्त पूजनोत्सव दिनांक- 23/10/2025 को प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाए। प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी गरीब महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण, संस्कृतिक कार्यक्रम एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न व्यक्तियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से डॉ.के. एन. सिन्हा, डॉ. ए.वी.सहाय, डॉ. बालाजी, डॉ. विवेक, डॉ. राजीव, डॉ.तारकेश्वर शरण सिन्हा, यमुना प्रसाद, सतेन्द्र जी, संतोष जी, अहमद, डॉ. ब्रिजेश जी एवं कुमार निर्मल उपस्थित हुए।
•पद्मश्री भीम सिंह भावेश(सामाजिक कार्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में )
चिकित्सा के क्षेत्र में:--
1• डॉ. शालिनी सिन्हा- गोल्ड मेडल- शीतल टोला, आरा ।
2• डॉ. विपुल कुमार (नेहरू नगर आरा )
3•डॉ. अभीषेक कुमार ।
4• डॉ. अमरजीत कुमार सिंह ।
शिक्षा के क्षेत्र में:--
1• डॉ. संजीव कुमार, प्रचार्य ।
2• श्रीमती कुंदन कुमारी, प्रचार्य ।
3• डॉ. अमल कुमार ।
न्यायपालिका के क्षेत्र में:--
1• श्री रवि कुमार- न्यायविद।
2• श्री राम सुंदर सत्यार्थी - न्यायविद ।
कला के क्षेत्र में:--
1• श्री पप्पू पुरूषोतम।
2• श्री चन्द्र भूषण पाण्डेय ।
3• मोo रफी, दूधकटोरा।
4• सुजीत कुमार सिंह।
पत्रकारिता के क्षेत्र में:--
1• समीर अख्तर ।
2• श्री अभिनय प्रकाश ।
3• श्री सोनू सिंह ।
समाज सेवा के क्षेत्र:-
1• श्री हिमांशु कुमार सिन्हा ।
2• श्रीमती सीता देवी।
3• श्री दिलीप कुमार सिन्हा।