logo

विकसित भारत की संकल्प यात्रा: गुजरात में 'विकास सप्ताह' की शुरुआत, बोटाद में 'स्वदेशी' का बला बुलंद

गांधीनगर/बोटाद: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 'विकसित भारत' के विज़न को साकार करने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता जताते हुए आज #VikasSaptah2025 के तहत विधानसभा में मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने 'भारत विकास प्रतिज्ञा' ली।

7 अक्टूबर 2001 को आदरणीय मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेकर राज्य की विकास यात्रा के एक नए अध्याय की शुरुआत की थी। जनविश्वास, सेवा और समर्पण पर आधारित उनकी इस 24 वर्षीय सफल विकास यात्रा की याद में 7 से 15 अक्टूबर तक राज्य में 'विकास सप्ताह' मनाया जा रहा है।

इसी क्रम में, आज बोटाद मार्केटिंग यार्ड में 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश वक्ता श्री भरतभाई पांड्या जी, 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' के प्रदेश संयोजक श्री हिरेनभाई हिरपरा, गढड़ा के विधायक महंत श्री शंभुनाथ बापू के साथ ही बोटाद के वर्तमान भाजपा अध्यक्ष श्री मयूरभाई पटेल और पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेशभाई वाघनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

संगठन के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सहकारी क्षेत्र के नेताओं के साथ-साथ बोटाद शहर और ग्राम्य क्षेत्रों के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि बोटाद जिला 'हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी' के मंत्र को साकार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

आइए, आज के इस अवसर पर, हम सभी भारत को एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का संकल्प लें। चलिए, हम सब मिलकर 'वॉक फॉर लोकल' के विचार को जन-जन तक पहुँचाएँ और भारत को सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर बनाएँ।



13
863 views