logo

आईआईटी दिल्ली के सीनेट सदस्य बने ईo संजय कुमार जैन



मेरठ - इं० संजय कुमार जैन को आई०आई०टी० दिल्ली का सीनेट सदस्य नियुक्त किया गया है। इं० संजय कुमार जैन को मेरठ के ही रहने वाले है और मेरठ के ही जी०आई०सी० से इंण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की और 1984 में आई०आई०टी० दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। उसके बाद उन्होने विभिन्न कम्पनियों में काम किया। पिछले 23 वर्षों से वह मेरठ में आर्किटेक्चरल एण्ड स्ट्रक्चरल डिजाईनिंग की प्रैक्टिस कर रहे है। जिसकी एक ब्रांच दिल्ली में भी है। इसके साथ ही वह ओर अन्य कम्पनियों में भी डायरेक्टर है। इं० संजय कुमार जैन पूर्व में आई०आई०टी० दिल्ली एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर भी आसीन रह चुके है जिसके विश्व भर में 60 हजार से भी ज्यादा सदस्य है।
इं० संजय कुमार जैन कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है मेरठ इंजीनियर्स एसोसिएशन, भारत विकास परिषद लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष रह चुके है और वर्तमान में मेसोनिक लॉज के अध्यक्ष पद पर है। इसके अलावा मेरठ डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट एसोसिएशन वैस्ट्रेन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के भी सदस्य है। उनकी पत्नी लवीना जैन का इन सामाजिक कार्यों के लिये उन्हे हमेशा सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए भी काफी कार्य किया है। जिसके लिए उन्हें समय-समय पर सम्मनित किया जाता रहा है। मेरठ में समय समय पर आई०आई०टी० दिल्ली के एलुमनाई, कमिशनर डी०एम० म्यूनिसपल कमिशनर आदि रह चुके है। वर्तमान में मेरठ के म्यूनिसपल कमिशनर सौरभ गंगवार व मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना भी आई०आई०टी० दिल्ली के एलुमनाई है। इं० संजय कुमार जैन का आई०आई०टी० दिल्ली का सीनेट सदस्य बनना मेरठ के लिए गर्व का विषय है।

35
2228 views