logo

बिजनौर में धर्म परिवर्तन के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का विशाल धरना प्रदर्शन

बिजनौर।
जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां धर्म परिवर्तन को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बिजनौर कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन और धरना आयोजित किया।

प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से मांग की कि जिले में चल रहे धर्म परिवर्तन के मामलों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और इसमें शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार हो रहे धर्म परिवर्तन से समाज में असंतोष फैल रहा है। उनका आरोप है कि कुछ मामलों में पुलिस की मिलीभगत भी सामने आई है, जिस पर तत्काल कार्रवाई जरूरी है।

धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

धरना शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और व्यापक रूप लेगा।

39
315 views