logo

जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर ने श्री नेहरू इ0का0 पटहेरवा के अध्यापक विनय कुमार राय को अमान्य अध्यापक घोषित किया.........

जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर ने श्री नेहरू इ0 का0 पटहेरवा के प्रबन्धक को पत्र जारी कर बताया कि तात्कालिन जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर के पत्रांक संख्या 850-56/2001-02 दिनांक 13-07-2001 द्वारा ही विनय कुमार राय को उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर करने से मना किया गया तथा प्रबंधतंत्र को निर्दिष्ट किया गया कि विनय कुमार राय से कार्य न लिया जाए। ये विद्यालय के मान्य अध्यापक नहीं हैं। और बताया गया कि इनको विभाग द्वारा कोई वेतन भुगतान नहीं किया जाता है।और इनका हस्ताक्षर भी उपस्थित पंजिका में न कराया जाए साथ ही प्रबंधतंत्र को निर्देशित किया कि इनसे कोई कार्य न लिया जाए और यदि इन से कोई कार्य लिया जाता है तो उसके लिए प्रबंधतंत्र ही जिम्मेदार होगा।

57
3545 views