logo

बहन से उपहार में मिली बाईक हुई थी चोरी, पुलिस ने वापस लौटाई, वादी खुशी से झूम उठा।


-कपूरपुर पुलिस ने बाईक लौटाकर दिया दीपावली का तोहफा,

पत्रकार सुमित पंडित
हापुड़, थाना कपूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक वादी पक्ष ने करीब चार दिन पहले बाइक चोरी की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच करते हुए बाईक की तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी विनोद पांडे ने जानकारी देते हुऐ बताया है कि वादी पक्ष ने बातचीत के दौरान बताया है कि वह बाईक उसकी बहन ने उसे उपहार के रूप में दी थी। जोकि कुछ दिनों पहले चोरी हो गई थी, बाईक चोरी हो जाने से उसके घर में कोई भी चैन की नींद नहीं सो पा रहा था। वहीं वादी ने भी बताया है कि वह बाईक चोरी हो जाने के बाद से काफी परेशान था।बृहस्पतिवार को अचानक थाना प्रभारी विनोद पांडे का उनको फोन पहुंच गया जिसमें उनको बताया गया कि उनकी बाईक मिल गई है वह थाना परिसर आकर अपनी बाईक घर ले जा सकते हैं। जिसके बाद पुलिस ने वादी पक्ष को बाईक सौंप दी। जिसके बाद वादी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वादी अपनी बहन द्वारा उपहार में दी गई बाईक को वापस पाकर खुशी से झूम उठा और पुलिस का आभार व्यक्त किया। थाना प्रभारी विनोद पांडे का ये भी कहना हैं उप महानिरीक्षक मेरठ द्वारा दिशा निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बाइक चोरों को जेल भेज दिया गया है।

88
3572 views