logo

संगीत साधना एवम साहित्य सोसायटी द्वारा किशोर कुमार जी की पुण्यतिथि 15 अक्टूबर को मनाई जाएगी


संगीत साधना संस्था द्वारा दशहरा मिलन एवं गीत गायन की प्रस्तुति की गई
किशोर कुमार की पुण्यतिथि 15 अक्टूबर को मनाई जाएगी

संवाददाता
भगवानदास शाह ✍️.…
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश

स्वास्थ्य,साहित्य एवं संगीत के क्षेत्र में तीन अलंकरण प्रदान किए जाएंगे
बुरहानपुर जिले की एक मात्र प्रतिष्ठित संगीत एवं साहित्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही सोसाइटी द्वारा दशहरा मिलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के गायक कलाकारों द्वारा शानदार किशोर कुमार के गीतों पर प्रस्तुति दी गई,संस्था प्रमुख विलास गोसावी ने बताया कि 15 अक्टूबर को किशोर कुमार जी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी इस अवसर पर *किशोर कुमारअलंकरण 2025* प्रदान किया जाएगा जिस हेतु तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं। स्वास्थ,साहित्य,एवं संगीत के क्षेत्र में महान विभूतियों की यह अलंकरण प्रदान किए जाएंगे ,कार्यक्रम में संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के लगभग 32 गायक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी,आयोजन को लेकर भी यह कार्यक्रम महत्व पूर्ण था,इस अवसर पर सर्वप्रथम सरस्वती चित्र परआल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई
कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ सदस्य पूनमचंद पांडे,दिलीप जोशी, ठा वीरेंद्र सिंह चित्रकार,प्रदीप तिवारी,सैयद शकील मुन्ना भाई,रवि पांडे,मधुकर वाघले,बलराम सुखदाने, गुलाब सोनार,सुदामा इंगले, आदि सदस्य उपस्थित थे।

33
993 views