logo

प्रतापगढ़ खेत में अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी l

प्रतापगढ़ जिले के वीरावली–खेरोट मार्ग के बीच स्थित एक खेत में गुरुवार सुबह अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने खेत में शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही अरनोद थानाधिकारी हजारीलाल मीणा और प्रतापगढ़ कोतवाली थानाधिकारी दीपक बंजारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली।मृतका की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के गांवों में महिला की पहचान के लिए पूछताछ शुरू कर दी है।घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल, मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

25
53 views