logo

चित्रकूट से इस समय बड़ी खबर पंचायत सहायक हिमांशु वर्मा के ऊपर चला एसडीएम आर.आर रमन का डंडा....


पंचायत सहायक हिमांशु वर्मा के ऊपर चला एसडीएम आर.आर रमन का डंडा....

जनपद के मऊ SDM द्वारा पंचायत सहायक हिमांशु वर्मा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल।

एसडीएम द्वारा पंचायत सहायक से उसकी लोकेशन मांगा फिर मौके पर पहुंच कर फील्ड में क्रॉप सर्वे कर रहे पंचायत सहायक को डंडे से जमकर पीटा और गाड़ी में भरकर ले गए।

बताया जा रहा है साथ में मौजूद पुलिस कर्मियों ने पंचायत सहायक के दोनों हाँथ पकड़े थे और SDM साहब डंडों की बौछार कर रहे थे। मौके पर मौजूद एक ट्रैक्टर ड्राइवर(किसान) ने वीडियो बना ली जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है

देखिये हिन्द न्यूज़ लाइव पर पूरी खबर, एसडीएम द्वारा की गई मारपीट वाली वीडियो चैनल की शार्ट वीडियो में देखे

राममिलन सिंह संगम एक्सप्रेस न्यूज़

39
1490 views