logo

भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ की बैठक संपन्न : लिए गए अनेक निर्णय

• भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ की सक्रियता एवं रचनात्मक गतिविधियां सराहनीय : शुभांकर बिस्वास

भिलाई। भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी सत्र (2025-28) आजीवन सदस्यों, सम्मानित सदस्यों, संरक्षक सदस्यों, सियान सदनों के प्रतिनिधियों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक सियान सदन, वैशाली नगर भिलाई में संपन्न हुई। बैठक में महासंघ एवं वरिष्ठ नागरिकों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की। बैठक में हेल्पेज इंडिया के छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख शुभांकर बिस्वास विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक के आरंभ में महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक के आयोजन के उद्देश्य एवं एजेंडा की जानकारी दी। उन्होंने महासंघ की वर्तमान स्थिति एवं गतिविधियों से सदन को अवगत कराया।बैठक में उपस्थित सदस्यों से महासंघ के संचालन हेतु सुझाव मांगा गया। उपस्थित सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर अध्यक्ष घनश्याम देवांगन के नेतृत्व में पूर्ण विश्वास जताया और महासंघ की वर्तमान प्रबंधकारिणी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण एवं हित में किए जा रहे रचनात्मक गतिविधियों की खुलकर प्रशंसा की। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महासंघ की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वालों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पूर्व प्रबंधकारिणी द्वारा नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी को अभी तक चार्ज नहीं दिए जाने का मुद्दा भी उठा। इस पर सर्वसम्मति से पूर्व प्रबंधकारिणी को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से आगामी दिनों में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रस्तावित स्वास्थ्य, मनोरंजन, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, धार्मिक आदि रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन करने की योजना पर भी मुहर लगा दी।
हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रमुख शुभांकर बिस्वास ने कहा कि भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ की सक्रियता एवं रचनात्मक गतिविधियां सराहनीय है। उन्होंने महासंघ को हरसंभव रचनात्मक सहयोग देने का विश्वास दिलाया। बैठक को महासंघ के सम्मानित सदस्य पुरानिक राम देवांगन, दिनेश कुमार मिश्रा, नामदेव मोरे, एम.आर. निराला, जोसेफ, दिनेश कुमार गुप्ता, धानेश्वर निर्मलकर, ओमप्रकाश साहू आदि ने संबोधित कर वरिष्ठ नागरिक महासंघ की सभी रचनात्मक गतिविधियों की सराहना की और अनुशासन हीनता करने वाले सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का समर्थन किया। बैठक में प्रबंधकारिणी में ओमप्रकाश गुप्ता को कार्यालय सचिव एवं शिवप्रसाद साहू को अतिरिक्त संयुक्त सचिव के पद पर मनोनीत कर उनका स्वागत किया गया। बैठक में आमंत्रित अतिथियों, उपस्थित सियान सदनों के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों का अंगवस्त्र एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महासंघ के वरिष्ठ सदस्य रतनलाल गोयल, गंगाचरण पुरोहित, राजपालसिंह राघव, पी. एन. त्रिपाठी, माखनलाल टंडन, जगदीश राम साहू, आर.के. पदमबार, अनंतराम वर्मा, दुबे लाल सेन, एस. नंदी, भीमराव पराते, रामायण मिश्रा, पवन जैन, किशनलाल सोनी, घनश्याम यादव, महेश रत्नानी, आर. मदनैया, सुहास जोशी, जोगीराम वर्मा, अर्जुन सिंह साहू, सतीश गुप्ता, कृष्ण राव गूजर, गोपाल, बोरकर, पुरेन्द्र वर्मा, नारायण सिंह, श्रीमती उर्मिला वर्मा, मुकेश कुमार आदि सहित सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

1
0 views