जालौन के उरई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ #UPCM #OraiNews #JalaunNews #UPBJP
*CM योगी जालौन को देंगे ₹1900 करोड़ की महासौगात, उरई छावनी में तब्दील, सुरक्षा के कड़े इंतजाम...*
-जालौन के उरई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 9 अक्टूबर को, लगभग ₹1900 करोड़ की 305 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा के मद्देनजर सुरक्षा हेतु उरई और डकोर के सभी स्कूल बंद किए गए हैं। एडीजी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ जाँची, जिसमें रूट डायवर्जन और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।