logo

*नई ऊर्जा युक्त टीम का गठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन विकासखंड लैलूंगा ।* जिसमें पुनः अध्यक्ष - श्यामलाल भगत

*नई ऊर्जा युक्त टीम का गठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन विकासखंड लैलूंगा ।*

छत्तीसगढ़ प्रांत के सबसे बड़े संगठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन के विकासखंड लैलूंगा इकाई का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गुप्ता के उपस्थिति में पुनर्गठन हुआ जिसमें पुनः अध्यक्ष - श्यामलाल भगत, कार्यकारी अध्यक्ष - 1. बलराम सिदार , 2. सुधीर ठाकुर ,उपाध्यक्ष - 1. अजय ठाकुर, 2. लालाराम भोय, 3. ओमप्रकाश पटेल सचिव - युधिष्ठिर गुप्ता ,कोषाध्यक्ष - जालंधर एक्का ,का उपस्थित सदस्यों के बीच सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया शीघ्र ही संपूर्ण कार्यकारिणी का विस्तारण समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में किया जाना है ।

हमारे टीम का रीत - जन हित।

टीम लैलूंगा
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन इकाई लैलूंगा

729
38924 views