India supar model 2025 के मिस इंडिया सुपर माँडल 2025 STYLE ICON की विजेता रही..
गौतमी ने 2022 में संत मेरिज कालेंज से 12 पास करने के उपरान्त लखनऊ के बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में बी ए एल एल बी में अध्ययनरत है। फैशन और माँडलिग में विशेष रुचि होने के कारण निरंतर इस तरह के आयोजन का हिस्सा रही है। प्रयागराज की बेटी गौतमी श्रीवास्तव ( गौरी ) ने फैशन और फिल्म जगत के जानेमाने कास्टिंग डायरेक्टर् शरद चौधरी के ड्रीमज़ प्रोडक्सन के द्वारा फिल्म सिटी नोयडा में आयोजित दो दिवसीय India supar model 2025 के मिस इंडिया सुपर माँडल 2025 STYLE ICON की विजेता रही।