logo

वार्ड नं. 10 डेयरी वाली गली की हालत खस्ता, लोगों में नाराज़गी 📍 कालांवाली, जिला सिरसा (हरियाणा)

वार्ड नं. 10 डेयरी वाली गली की हालत खस्ता, लोगों में नाराज़गी
📍 कालांवाली, जिला सिरसा (हरियाणा)

कालांवाली के वार्ड नंबर 10 की डेयरी वाली गली की हालत इन दिनों बेहद खराब है। गली में जगह-जगह गड्ढे और गंदे पानी का जमाव होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी सौरभ कुमार का कहना है कि –
“हम लंबे समय से इस गली को पक्का करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बारिश के बाद हालात और भी बिगड़ गए हैं।”
रहवासियों ने नगर परिषद से मांग की है कि इस सड़क को जल्द से जल्द पक्की सड़क में बदला जाए और पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए।
📸 तस्वीरें साफ दिखाती हैं कि गली में कीचड़ और पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों का निकलना बेहद मुश्किल हो गया है।

✍️ रिपोर्टर: कृष्ण कुमार
📍 कालांवाली, जिला सिरसा

34
1742 views