नालंदा जिला के गिरियक प्रखण्ड पंचयात रैतर ग्राम तरोखार में मूर्ति विसर्जन के दरमियान ओमकार कुमार की डूबने से मौत।
नालंदा जिला प्रखंड गिरियक पंचायत रैतर ग्राम तरोखर में दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन में स्थानीय ग्राम तरोखर निवासी ओमकार कुमार की मौत।
ओमकार कुमार अपने घर परिवार का इकलौता बारिश था ओमकार कुमार की मौत डूबने से होने की वजह से अपने परिवार और मां को रोता बिलखता छोड़ गया। मूर्ति विसर्जन का समय गिरियक के प्रशासनिक सहायता के बावजूद भी मूर्ति विसर्जन 3:00 बजे के लगभग हुआ उसके बाद अपने घर के परिजन खोज खबर की अंत में एहसास हुआ की लगता है कि मूर्ति विसर्जन के समय ओमकार कुमार डूब चुका है उसके बाद स्थानीय ग्रामीण लोगों के द्वारा छानबीन की गई जाल में ओमकार कुमार की लाश बाहर लाया गया। इसकी सूचना गिरियक थाना को दी गई है।