logo

बड़ी शाला मंदिर एवं छोटी शाला मंदिर में हुआ शरद पूर्णिमा महा महोत्सव



मगरोंन,श्री जानकी रमण मंदिर, बड़ी शाला मंदिर, और छोटी शाला मंदिर मगरोंन प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी भव्य तरीके से मनाया गया - -
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर देव श्री जानकी रमण मंदिर, बड़ी शाला मंदिर मगरोंन साथ में छोटी शाला मंदिर मगरोंन परिसर में भव्य धार्मिक महोत्सव का आयोजन किया गया।
पूर्णिमा की चांदनी रात में भक्तों द्वारा श्रद्धा भाव से खीर, दूध एवं प्रसाद वितरण किया गया।
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सतीश तिवारी, एवं गणेश मिश्र साथ में छोटी शाला के पुजारी पंडित संजय पांडे और मंदिर के महंत श्री श्री 108श्री राम गोपाल जी ,सहित ग्राम के वरिष्ठ जन, धर्मप्रेमी भक्तों एवं मातृशक्ति ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आरती, भजन कीर्तन एवं रात्रि जागरण में सहभागिता निभाई।।
ग्राम मगरोंन के जन-जन ने आस्था और भक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में विशाल जनसैलाब के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
चांदनी रात में भक्तिमय वातावरण, घंटा-घड़ियाल की गूंज और जय श्रीराम, जय सीताराम जय श्री कृष्ण के उद्घोष से पूरा मंदिर परिसर धार्मिक आलोक से जगमगा उठा।

🌸 श्री जानकी रमण भगवान की जय
श्री राधा कृष्ण भगवान की जय 🌸
🌕 शरद पूर्णिमा की मंगलमय शुभकामनाएं सभी को अग्रेषित की गई 🌕
पूर्णिमा महा महोत्सव दिनांक 7अक्टूबर 2025,👍🏻


43
2149 views