राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा हेतु उच्च शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया
गाजीपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ० जगदीश सिंह दीक्षित के नेतृत्व में वाराणसी सर्किट हाउस में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं राज्यमंत्री रजनी तिवारी से भेंट कर शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की घोषणा पर आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय शिक्षकों व कर्मचारियों को भी इस सुविधा में शामिल करने सहित कई मांगें रखीं। मंत्री उपाध्याय ने विश्वविद्यालय शिक्षकों को भी कैशलेस सुविधा देने पर सहमति जताई और अन्य मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रो० राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रो० नलिन कुमार मिश्र, डॉ० मनोज कुमार सिंह सहित अनेक प्राध्यापक शामिल रहे।