logo

बदायूँ , नकली खाद की रीपैकिंग करने वाले गोदाम को कृषि विभाग की टीम ने किया सील

बदायूँ ब्रेकिंग....

कृषि विभाग की टीम ने डीएपी की रीपैकिंग करते हुए पांच लोगों को पकड़ा

डीएपी की रीपैकिंग करने वालों में एक खाद दुकान मालिक और 4 मजदूर शामिल

नकली डीएपी बनाने की सूचना पर कृषि अधिकारी ने मारा था छापा

छापेमारी के दौरान डीएपी के कट्टे और एनपीके के खाली कट्टे भारी मात्रा में बंद बैग बरामद किए हैं

पकड़ा गया व्यापारी आसपास के अन्य व्यापारियों को मिलावटी खाद की करता था सप्लाई

रीपैकिंग करने वाले गोदाम को कृषि विभाग की टीम ने किया सील

बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के दूनपुर गांव का मामला

40
1022 views