logo

आगरा में टीबी उन्मूलन के लिए सीडीओ की पहल

आगरा के मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में टीबी उन्मूलन के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने सभी विभागों के प्रतिनिधियों से टीबी मरीजों को गोद लेने के निर्देश दिए और स्वयं दस महिला टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली प्रदान की। इस पहल का उद्देश्य टीबी मरीजों को भावनात्मक सहयोग और पोषण प्रदान करना है, जिससे वे अपना इलाज पूरा कर सकें और स्वस्थ जीवन जीने में सक्षम हो सकें।

निक्षय मित्र बनेंगे युवा

सीडीओ ने बताया कि युवा भी टीबी उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। भारत सरकार के युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत कार्य करने वाले युवाओं व संस्थाओं को ‘निक्षय मित्र’ बनाने का फैसला किया है। निक्षय मित्र के तौर पर युवा टीबी रोगियों को गोद लेंगे, उनकी मनो-सामाजिक सहायता करेंगे और उन्हें सही तरीके से दवाएं लेने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा, युवा निक्षय मित्र टीबी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इंफोग्राफिक्स, उत्तरजीवी कहानियाँ और मिथक-तोड़ने वाले संदेशों का उपयोग करेंगे।

टीबी उन्मूलन के लिए सरकारी योजनाएं

सरकार टीबी उन्मूलन के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनमें निक्षय पोषण योजना भी शामिल है। इस योजना के तहत टीबी मरीजों को स्वस्थ होने तक उनके बैंक खाते में एक हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। इसके अलावा, टीबी की जांच और उपचार भी मुफ्त है। सीडीओ ने बताया कि यदि किसी को दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, रात में पसीना आना जैसे लक्षण हों तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या फिर निक्षय दिवस में आकर अपनी टीबी की जांच अवश्य कराएं।

2
593 views
2 comment  
  • Madhavan Chenthamarakshan Pillai

    IF Possible please

  • Madhavan Chenthamarakshan Pillai

    Please send me English