logo

डीएसपी ने मृतक पवन के पिता व दोस्त से की पूछताछ, घटनास्थल का किया निरीक्षण

डीएसपी ने मृतक पवन के पिता व दोस्त से की पूछताछ, घटनास्थल का किया निरीक्षण
बेगूसराय मीडिया प्रभारी गौतम कुमार झा की खास रिपोर्ट
बेगूसराय/संवाददाता।वीरपुर प्रखंड के नौला गांव में बीते रविवार की दोपहर पोखर से 12 वर्षीय बच्चे पवन का शव बरामद होने के मामले में पुलिस जांच तेज हो गई है। सोमवार की देर शाम तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार ने नौला गोइठा बहियार स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की।डीएसपी ने मृतक के पिता चितरंजन यादव और पवन के साथी से गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मृतक के पिता ने बताया कि उनके पुत्र की मौत पोखर में डूबने से हुई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। डीएसपी ने मृतक के पिता का बयान अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया तथा इस संबंध में लिखित आवेदन देने का निर्देश दिया।घटनास्थल निरीक्षण के दौरान भगवानपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, नौला पुलिस पिकेट प्रभारी अकरम खान समेत पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। वहीं, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार, शशि भूषण सिंह उर्फ बच्चा बाबू सहित कई स्थानीय ग्रामीण भी घटनास्थल पर उपस्थित रहे।इस बीच, गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। सभी की निगाहें अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं, जिससे बच्चे की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

24
254 views