logo

वीरपुर में पुलिस ने चलाया गया वाहन जांच अभियान ,बीस बाईको से वसूली गए जुर्माना

वीरपुर में पुलिस ने चलाया गया वाहन जांच अभियान ,बीस बाईको से वसूली गए जुर्माना
मीडिया प्रभारी गौतम कुमार झा की खास रिपोर्ट
वीरपुर (बेगूसराय) बुधवार को बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर वीरपुर के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए वीरपुर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान शुरू कर दी गई। इसमें वाईक चालक की कमर डिक्की की तलाशी ली गई। साथ ही वाहनों के कागजात ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट की भी जांच की गई। साथ ही संदिग्धों से आवश्यक पूछताछ भी की । उन्होंने बताया कि इसमें सैकड़ों वाहनों को सड़क किनारे रोककर तलाशी ली गई। हेलमेट व कागजात दुरस्त नहीं रहने वाले पर जुर्माना की वसूले गए। 20 बाइकों से 20 हजार 500 रूपए जुर्माना वसूले गए। वाहन जांच अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक ऋषिकेश भारद्वाज सहित वीरपुर पुलिस व बीएमपी के जवान शामिल थे।

6
7 views