logo

सिद्धार्थनगर -- जिलाधिकारी डी राजा गणपति आर द्वारा आपदा मित्र सुनील कुमार यादव को सम्मानित किया गया

सिद्धार्थनगर जिले के जिलाधिकारी डी राजा गणपति आर द्वारा आपदा मित्र सुनील कुमार यादव को सम्मानित किया गय।जिलाधिकारी सभा कक्ष में आपदा मित्र सुनील कुमार को जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी आपदा विशेषज्ञ द्वारा सुनील कुमार को सम्मानित किया विगत शनिवार को एक व्यक्ति राप्ती नदी में ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहा था जिसे बचाने के लिए सुनील कुमार ने अपने जान की प्रवाह ना करते हुए राप्ती नदी में कूद कर उसकी जान बचया था । प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया से जिलाधिकारी को जानकारी होने पर जिला मुख्यालय बुला करके आपदा मित्र को सम्मानित किया।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र गौरा घाटपर सुनील कुमार यादव अपने खेत में पशुओं के लिए चारा काट रहे थे नदी के किनारे उन्हें कुछ लोगों की आवाज सुनकर अपना लाइफ जैकेट ले करके गौराघाट राप्ती नदी की तरफ दौड़े जहां दो-तीन प्रयास के बाद व्यक्ति को बचाने के लिए 20 से 25 फीट ऊंचे पुल से कूद करके जान बचाया था जिसकी पहचान बहादुरपुर गांव विनोद मोर्या पुत्र राधेश्याम मोर्य को सकुशल बचाया था।

18
824 views