
विश्व हिंदू परिषद की तरफ से करवा चौथ के उपलक्ष में निशुल्क मेहंदी कार्यक्रम
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बरनाला की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी करवा चौथ के उपलक्ष में बहनों और माताओं को निशुल्क मेहंदी लगाई जाएगी यह कार्यक्रम 9 अक्टूबर दिनांक वीरवार को सुबह 11:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक फरवाही बाजार नजदीक गीता भवन ज्ञानचंद जी शेरपुर वाले की दुकान के बाहर लगाया जाएगा यह बताते हुए विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री निलमणी समाधिया और जिला मंत्री राजजी धुरकोट और उपाध्यक्ष प्रेमजी राय सर वाले और जिला अध्यक्ष यशपाल शर्मा और जिला सज्ञ मंत्री तेजेंद्र पिंटा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद हमेशा अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहता है और वह नहीं चाहता कि कोई भी विधर्मी कोई भी ऐसे असामाजिक तत्व जो हमारी बहन बेटियों को मेहंदी लगाने के बहाने उनका धर्मांतरण करें उनको लव-जिहाद के जाल में फसाए और उनको हम हमारे धर्म से दूर करें तो इसको देखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने अपनी दुर्गा वाहिनी की बहनों के सहयोग से निशुल्क मेहंदी कार्यक्रम रखा गया है जिसमें दुर्गा वाहिनी की प्रशिक्षित बहाने निशुल्क माता बहनों को मेहंदी लगाएंगे और करवा चौथ की इस खुशी में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से अपनी माता बहनों को ऐ सौगात दी जाएगी इस में बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल बाली जिला सह संयोजक विमल कुमार,वैभव झूले उपस्थित रहे।