logo

घाटशिला उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में


यूसिल प्लांट परिसर में हुई तीन राज्यों की पुलिस अधिकारियों की सीमावर्ती क्षेत्र के चेक पोस्ट व संवेदन शील बूथ पर निगरानी पर चर्चा
डी आई जी अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला चुनाव प्रभारी सह उपायुक्त व कोल्हान आयुक्त ने भी बैठक में की शिरकत

जादूगोड़ा :घाटशिला उपचुनाव को लेकर पुलिस विभाग एक्शन मोड में आ गई है। इधर शांतिपूर्व उपचुनाव को लेकर कोल्हान डीआई जी अनुरंजन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में आज बुधवार को भारत सरकार की संस्थान यूसिल की कंपनी परिसर में इंटर स्टेट पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में आगामी 11 नवंबर को घाटशिला विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के तीन राज्यों मसलन झारखंड बंगाल व उड़ीसा के वरीय अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्र के चेक पोस्ट, संवेदन शील बूथ, जन विरोधी गतिविधियों की सूचना का आदान_ प्रदान पर सहमति बनी ताकि चुनाव में किसीप्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके। इस बैठक में कोल्हान डीआई जी अनुरंजन किस्पोट्टा, कोल्हान के आयुक्त, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ,पूर्वी सिंहभूम के सीनियर एस पी, ग्रामीण एस पी ,मयूरभंज ( उड़ीसा ) के वरीय पुलिस अधिकारी, झारग्राम ( बंगाल) के एस पी आलोक कुमार,घाटशिला एस डी ओ सुनील चंद्र, डीएसपी संदीप भक्त, एसडीपीओ ( घाटशिला) समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शिरकत की।

28
322 views