logo

सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम ने दिया नारी सशक्तिकरण और समाज परिवर्तन का संदेश

आगरा। श्यामलाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, यमुना ब्रिज, आगरा में आज प्रातः 11 बजे से “सप्तशक्ति संगम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मातृशक्ति ने भारतीय संस्कृति, आत्मगौरव और समाज परिवर्तन का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती राखी अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण में नारी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्रीमती गुंजन जी ने भारत के विकास में महिलाओं की भागीदारी और योगदान पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता नेहा चौधरी जी ने महिलाओं के भीतर नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार करते हुए कहा कि नारी ही समाज परिवर्तन की वास्तविक प्रेरणा है।

विशिष्ट माता के रूप में श्रीमती वैजयंती गोयल जी का संयुक्त परिवार चलाने में उनके योगदान के लिए अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
विद्यालय की बालिकाओं द्वारा रानी दुर्गावती और पन्नाधाय के प्रेरणादायी पात्रों का मंचन कर नारी साहस और बलिदान की मिसाल प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित मातृशक्ति ने भावविभोर होकर सराहा।
कार्यक्रम में लगभग 180 माताओं ने सहभागिता की। अतिथि परिचय आचार्या बहन दीपिका जी ने कराया, जबकि श्रीमती रूपा जी द्वारा रोचक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना सक्सेना ने कुशलतापूर्वक किया।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान उत्तम सिंह जी ने सभी अतिथियों, माताओं एवं अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से नारी सशक्तिकरण और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की भावना को बल मिलता है।

70
1547 views