logo

झांसी के सौरभ आनंद मलेशिया में जोहोर कप में दिखाएंगे अपनी हॉकी का जौहर

झांसी-।मलेशिया में 11 से 18 अक्टूबर तक आयोजित हो रही सुल्तान ऑफ जोहोर कप में झांसी शहर के युवा हॉकी खिलाड़ी सौरभ आनंद कुशवाहा दिखाएंगे अपनी हॉकी का दम।
भारतीय जूनियर पुरुष टीम फॉरवर्ड की भूमिका में सौरभ खेलते हुए दिखेंगे।सौरभ इससे पूर्व जूनियर एशिया कप की स्वर्ण पदक जीतने वाली जूनियर भारतीय टीम में रहे हैं।
सौरभ ने कुछ दिन पूर्व झांसी प्रवास के दौरान खेल विश्लेषक बृजेंद्र यादव से बात करते हुए बताया था कि टीम की तैयारी हमारी टीम के कोच हॉकी लीजेंड श्रीजेश के मार्गदर्शन में बेहतर रही है और भारत में आयोजित होने वाले जूनियर विश्व कप की तैयारी को लेकर हमारे लिए जोहार कप में मजबूत टीमों के खिलाफ प्रदर्शन बेहद अहम रहेगा।कैंप में सभी ने बहुत मेहनत और लगन के साथ प्रैक्टिस की है।
सौरभ ने बताया कि टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में हमने कांस्य पदक जीता था और इस साल उस प्रदर्शन को और बेहतर कर पदक का रंग भी बदलने का प्रयास रहेगा। भारतीय टीम मंगल वार को बंगलौर हवाईअड्डे से मलेशिया के लिए रवाना हुई। टीम 11 अक्टूबर को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, 12 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से, 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से,15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से और 17 अक्टूबर को मेजबान मलेशिया के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने राउंड-रॉबिन स्टेज का समाप्त करेगी। अंक तालिका की शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, जो 18 अक्टूबर को फाइनल में भिड़ेंगी।

3
114 views