
दबंग भू माफियाऔ ने किया अवैध कब्जा राजस्व विभाग आखिर क्यों है मौन?
फर्रुखाबाद के तहसील सदर राजस्व विभाग दे रहा है भू माफियाओं को शरण नहीं हो रही किसी भी प्रकार की कार्रवाई! मामला फर्रुखाबाद तहसील सदर का है जहां पर लेखपाल विवेक कुमार पर लगे गंभीर आरोप पैमाइश करने को तैयार नहीं है! ग्राम मालू तहसील सदर के निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर का कहना है कि हमारी जमीन गाटा संख्या 374 मौज दुसाध में आती है जो कि मेरे पिताजी रघुवीर पुत्र इतवारी लाल के नाम पर दर्ज है! विजेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा क्या हुआ है, कब्जा करने वाले गुंडागर्दी करते हुए डराते धमकाते हैं जिसकी शिकायत कई बार की लेकिन किसी भी प्रकार से संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिला! विजेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर का कहना है कि उनकी जमीन पर कब्जा करने वालों के नाम मनोज कुमार पुत्र कलेक्टर सिंह नरेश पुत्र लाल सहाय देवेंद्र पुत्र रामनरेश रोहतास पुत्र रामनरेश रामविलास पुत्र कलेक्टर सिंह सनोज कुमार कलेक्टर सिंह मुनेंद्र पुत्र कलेक्टर सिंह एवं अंशुल पुत्र रामविलास इनके अलावा मनोज के तीन पुत्र भी शामिल है! जब इसकी सूचना हमने राजस्वबात विभाग के लेखपाल विवेक कुमार को दी उन्होंने टालमटोल कर गुमराह कर दिया और उनकी शिकायत पर किसी भी प्रकार की अभी तक पैमाइश नहीं की जा रही है! विजेंद्र सिंह ने लेखपाल विवेक कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने लेखपाल ने अभी तक हमारा किसी भी प्रकार से संतुष्टि पूर्वक न्याय नहीं हुआ है!