
# जालौर (आहोर)
🌾किशनगढ़ न्यूज़:
◻️जर्जर जीएलआर बन सकता है हादसे का कारण............
# जालौर (आहोर)
🌾किशनगढ़ न्यूज़:
◻️जर्जर जीएलआर बन सकता है हादसे का कारण............
◻️भाद्राजून. किशनगढ़ गांव में
क्षतिग्रस्त जीएलआर से हादसे की आशंका है। करीब 25-30 साल पहले जलदाय विभाग ने जीएलआर का निर्माण करवाया गया था।
जिसका विभाग के द्वारा पुनः मरम्मत का कार्य व साफ सफाई नही होने के कारण यह जीएलआर जर्जर हालात में हो गया है। गांव के एक मात्र जीएलआर से पूरे गांव में पेयजल के लिए जलापूर्ति होती है। ग्रामीणों ने बताया कि महिलाएं दिनभर पानी के घड़े में पेयजल के लिए पानी घरों में लेकर जाती है। ऐसे में जर्जर हालत होने से बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। जीएलआर के पास स्थानीय बच्चे भी खेलते हैं, साथ ही गांव की आबादी भी है। जिसके कारण लोगों का आना जाना रहता है।
◻️जीएलआर के पास खुली जगह होने के कारण उनके पास पशु भी विचरण करते रहते हैं। ऐसे में जर्जर हालात में जीएलआर कभी भी हादसे का सबब बन सकता हैं।
◻️यह जीएलआर इतना जर्जर हालात में हो गया है कि इसकी दीवारों से पानी
निकलने लगा है।
◻️नवीन जीएलआर बनाने को ग्रामीणों के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत भी करावा चुके हैं, लेकिन विभाग के द्वारा समय पर इन जीएलआर को नहीं गिराया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।
◻️न्यू जिएलआर बनाने कि किशनगढ़ ग्रामवासी मांग कर रहे है।
◻️अगर समय रहते जिएलआर की सफाई या मरम्मत या न्यू नई बनाया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है
🥇AIMA MEDIA